देहरादून धार्मिक जुलूसों एवं धरना/प्रदर्शनों के दौरान आमजनमानस को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने समस्त जनपद प्रभारियों को आमजनमानस की सुविधा और सार्वजनिक शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए जुलूसों को विनियमित करने के उद्देश्य से आयोजनों की अनुमति के सम्बन्ध में सम्बन्धित जिलाधिकारी से समन्वय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं,निर्देशों के अनुसार अस्पताल व शिक्षण संस्थाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना करने की अपील की गयी है साथ ही आयोजनों से मरीजों व छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में कोई रूकावट उत्पन्न न हो, आयोजनों की समय सीमा निर्धारित की जाये तथा निर्धारित समय के पश्चात उक्त जमाव को अविधिमान्य जन समूह घोषित किया जाये।
उत्तराखंड पुलिस ig नीलेश आनंद भरणे के अनुसार यदि धार्मिक जुलूस और प्रदर्शन करने वाले संगठन पुलिस से in मामलो पर समनवेय बना कर चलेंगे तो आम जन मानस को भी परेशानियो जा सामना नहीं करना पड़ेगा ।