बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत। Uttarakhand 24×7 Live news
विकासनगर के शंकरपुर गाँव में बरसाती नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई।
दरअसल शकुन और विपिन नाम के दो युवकों ने आज सहसपुर थाने में आकर बताया की देर रात वो अपने तीसरे साथी आशीष कूलड़ा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेलाकुई से शंकरपुर की और जा रहे थे। रास्ते में भारी बारिश की वजह से अचानक रामखाले में ज्यादा पानी आ गया … जिसे पार करते वक्त आशीष पानी में बह गया… जिसे रात भर दोनों साथी तलाशते रहे।
युवकों की सूचना पर सहसपुर पुलिस ने एसडीआरएफ को साथ लेकर घटनास्थल के आस पास युवक की तलाश शुरू की… काफी मशक्कत के बाद रामखाले में घटनास्थल से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर आगे झाड़ियों में फसा आशीष का शव बरामद हो गया।
पुलिस ने मृतक आशीष के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
