दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर विवाद बढ़ रहा है विपक्ष के सवालों पर सीएम धामी ने सफाई दी। Uttarakhand 24×7 Live news
इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ज्योतिर्लिंग सिर्फ एक ही है जो केदारनाथ में मौजूद है। जबकि प्रतीकात्मक मंदिर कई स्थानों पर बनते रहे हैं। उन्होंने कहा है कि धाम केवल एक ही है जो उत्तराखंड देवभूमि में है। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी इस मामले में अपनी बात कही है।
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंदिर कहीं भी बन सकता है लेकिन केदारनाथ धाम कहीं और स्थापित नहीं हो सकता। उन्होंने इसके लिए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
