उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक कल 15 जुलाई को राजधानी देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ पार्टी के ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक के 1350 से अधिक पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शिरकत करेंगे।बैठक में आगामी सांगठनिक और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि इस बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों पर भी मंथन करेंगे और आगामी नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में विकास के कार्यों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने, उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभा सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने सहित कई विषय शामिल किए गए हैं।
Related Articles
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि ।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि। ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार धनराशि में की जायेगी वृद्धि। शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पर स्कूल/सड़क का किया जायेगा नामकरण। पुलिस विभाग के प्रशिक्षण केन्द्रों में अतिथि वार्ताकारों के मानदेय में उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की भाँति की जाएगी […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फकरुद्दीन को दी 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता। Uttarakhand24×7livenews
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘ मुख्य सेवक आपके द्वार’ के अंतर्गत ‘ जन संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कई संगठनों व लोगों ने अपनी समस्याओं को सीएम के […]
उत्तराखंड पुलिस भर्तियों में जिलेवार कोटा खत्म किए जाने पर यूकेडी ने आक्रामक तेवर अपना लिए हैं, आज सौंपा ज्ञापन।
जिलेवार कोटा खत्म करने पर यूकेडी आक्रोशित। सौंपा ज्ञापन यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आज सभी जिलों में जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। यूकेडी ने पुलिस भर्ती जिलेवार कराए जाने की मांग की है। डोईवाला मे परवादून के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम युक्ता मिश्रा […]