राजधानी देहरादून में लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को ब्लैकमेल कर मतांतरण और मुस्लिम युवक से शादी कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में रहती है और सहस्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड के पास एक निजी लॉ कालेज में विधि की पढ़ाई कर रही है। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवती के विरुद्ध जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू युवती ने अपनी सहेली पर आरोप लगाया है और उसकी सहेली जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली है। आरोप है कि छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उस पर ऐसा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही जिस युवक से शादी करने का दबाव डाला जा रहा है, वह भी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और आरोपित का दोस्त है। वहीं इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कारवाई की मांग की है। बजरंग दल के नेता विकास वर्मा ने बताया कि ये घटना फिल्म केरल स्टोरी की तरह है और उसी तरह से इसे अंजाम देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।
इस मामले में इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती रईस ने कहा कि किसी के साथ इस तरह का जोर जबरदस्ती करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ऐसे जोर जबरदस्ती करने को सही नहीं ठहराया जा सकता है। हालांकि इस मामले में उन्होंने केवल इतना ही कहा है कि इस्लाम ऐसे कृत्यों को मंजूरी नहीं देता है और इस्लाम में यह सब हराम है।