उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है। पर्वतीय क्षेत्र होने की वजह से प्रदेश में सालभर आपदा का प्रभाव बना रहता है।
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाओं की रोकथाम और बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेषज्ञों की एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी के अनुभवों को साझा किया। लैंडस्लाइड के प्रभाव को कम करने और बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में आगामी मानसून सीजन में विभिन्न संस्थाएं जो कार्य कर रही हैं उनको अलर्ट किया जाएगा और सभी संस्थाओं को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए जाएंगे। यूएलएमएमसी के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार, एसीईओ (प्रशासन) यूएसडीएमए आनंद स्वरूप, ईडी यूएसडीएमए डॉ. पियूष रौतेला कार्यक्रम में मौजूद रहे। शांतनु सरकार ने कहा कि कार्यशाला में आपदा के दौरान मेजर घटनाओं और डैमेज पर चिंतन किया जा रहा है।