हनुमान जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हनुमान जयंती की चालीसा कर उनका पाठ किया कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की की सभी के घरों में सुख शांति रहे एवं सभी का कल्याण हो मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मैं उत्तराखंड की जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी देता हूं उन्होंने कहा कि भगवान बजरंगबली की पूजा पाठ करने से एक अलौकिक शक्ति तो मिलती ही है साथ ही मन को शांति भी बहुत मिलती है कई तरह के कष्टों का निराकरण भी बजरंगबली की पूजा से होता है।
वहीं इस पर आचार्य नरेश आनंद नौटियाल पंडित ने कहा कि वैशाख पूर्णमासी पर हनुमान जयंती का जन्म हुआ था उन्होंने कहा कि इस दिन किए गए सत्कर्म से अनेकों फल प्राप्त होते हैं हनुमान की पूजा करने से धन-धान्य वैराग्य की कभी कमी नहीं होती आचार्य ने कहा कि सभी को हनुमान जयंती को प्रेम पूर्वक मानना चाहिए इससे हनुमान जी की कृपा उन पर बनी रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी केदारनाथ में सोने को पीतल बताने वाली सनातनी कभी नहीं हो सकती इससे भाजपा की भगवान केदारनाथ के प्रति आस्था नहीं दिखती इसलिए सभी कांग्रेसियों को सचेत होना पड़ेगा ताकि केदारनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह में सोना अभी बचा हुआ है कहीं भाजपा उसको भी पीतल बताकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम ना करें साथी हम सबको सचेत होना पड़ेगा ताकि केदारनाथ मंदिर के अंदर जो सोना है वह पूर्ण की भांती सोना ही रहे।