लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र कांग्रेस ने जुमला पत्र करार दिया है। वहीं बीजेपी ने इसे विकास का दृष्टि पत्र कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर आधारित इस घोषणा पत्र की बीजेपी सराहना कर रही है तो वहीं कांग्रेस इसकी आलोचना में जुटी है। कांग्रेस की मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जन भावना का मजाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात की थी लेकिन स्मार्ट सिटी कहीं नहीं दिखाई दे रही है। भाजपा ने देश की जनता से पेट्रोल डीजल के दाम घटाने की बात की थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महंगाई पर भी भाजपा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लखपति दीदी बनाने की बात करती है लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताया है, और कहा कि मात्र एक घंटा 40 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को एक तरफा जारी किया है जो की देश की जनता के साथ मजाक है।