रिपोर्ट : सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है ठंड से लोगों का हाल बेहाल है वही मसूरी में मजदूर तक क मसूरी में लगातार गिर रहे ठंड और बारिश होने से काफी परेशान हैं। मसूरी में लगातार गिर रहे तापमान के कारण लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
मसूरी नगर पालिका द्वारा मुख्य चौहराहों पर अलाव की व्यवस्था ना कराए जाने को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हर साल दिसंबर माह में नगर पालिका द्वारा मसूरी के मुख्य चौकों पर लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी परंतु अभी तक नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द मसूरी के मुख्य चौकों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए।
बता दे कि उत्तराखंड के उच्च वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे निचले इलाकों में बादल छाए रहने के साथ प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 13 जिलों में से 2 मदानी जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है वहीं उच्च ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई है ।मसूरी में लोगों को बर्फबरी का इंतजार है लोगों का कहना है कि अगर इसी तरीके से मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई तो मसूरी में जल्द बर्फबारी हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में बर्फबारी होने से मसूरी के पर्यटन में काफी इजाफा होता है
उनको उम्मीद है कि इस बार बर्फबारी जल्दी होगी। वहीं उन्होंने प्रशासन और पुलिस से भी आग्रह किया कि बर्फबारी होने से पूर्व भी बर्फबारी में होने वाली दिक्कतों को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे कि बर्फबारी में स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
ठंड के चलते शाम के समय माल रोड पर बहुत कम पर्यटक नजर आए, अधिकांश पर्यटक होटलों में ही कैद हो गए । वहीं ठंड से बचने के लिए शहर के चौक चौराहों पर लोग आग सेकते हुए भी नजर आए। साथ ही कुछ पर्यटक दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करते हुए भी दिखाई दिए