रिपोर्ट : सचिन गुप्ता
लालकुआ जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में हल्दूचौड़ स्थित पंचायत घर में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान उपस्थित थे। वही कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इधर इस दौरान सिमित के अध्यक्ष शंकर लाल ने सभी दिव्यांगों को विश्व दिव्यांग दिवस कि शुभकामनाएं दी उन्होंने दिव्यांंगजनों के प्रति सरकार की उपेक्षा पर नाराजगी प्रकट करते कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार अंन्तिम व्यक्ति के विकास कि बात करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नही है उन्होंने कहा कि सरकारों से दिव्यांगों को सुविधा दिये जाने की मांग लबे से समय से की जा रही है लेकिन आलम यह है कि दिव्यागों को अपने के हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि दिव्यागों को उनका हक नही मिल रहा है उन्होंने कहा कि दिव्यांग कमजोर नही है आज हम सब को एक होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्दी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इधर भाजपा नेता पवन चौहान ने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस कि शुभकामनाएं देते कहा कि सरकार हमेशा दिव्यांगों के साथ है तथा सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है जिसका फयदा उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि इनकी जो भी मांग है इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इसके बारे मेंअवगत कराया जायेगा उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है मुख्यमंत्री जरूर इस और ठोस कदम उठाएंगे।