उत्तराखंड में बीजेपी ने पूरी तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। गुरुवार को बीजेपी ने बर्चुअल तरीके से प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर टिहरी लोकसभा के कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता में पांचो लोकसभाओं के कार्यालय का वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सभी लोकसभाओं के सभी प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, विस्तारक सहित सभी लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज चुनाव का बिगुल उत्तराखंड में बज चुका है। सभी कार्यालयों के माध्यम से सभी योजनाओं का आगे क्रियान्वयन किया जाएगा। सभी कार्यालय संस्कार केंद्र की तरह काम करेंगे। यहां एक बोर्ड लगा रहेगा और केंद्र की योजनाओं की जानकारी मिलेगी, सभी वोटर लिस्ट और बूथों की जानकारी मिलेगी। बीजेपी प्रभारी ने कहा कि आज संकल्प लिया गया है कि पहले से 10 से 15 पर्सेंट वोट बढ़ाकर हर सीट पर ढाई से तीन लाख से ऊपर जीतने का लक्ष्य रखा गया है।