पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द करेंगे तीन दिन तक पदयात्रा की शुरुवात। Uttarakhand 24×7 Live news
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
देवप्रयाग से पदयात्रा शुरू करेंगे…
त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के तहत सीतामाता सर्किट की पदयात्रा करेंगे…तीन दिन तक चलने वाली उनकी पदयात्रा देवप्रयाग से शुरू होकर पौड़ी के फलस्वाड़ी तक जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यात्रा के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह बुधवार 22 नवंबर को देवप्रयाग संगम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वह देवप्रयाग संगम पर स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर देवप्रयाग में पूजा करने के बाद पदयात्रा शुरू करेंगे। देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर से वह बाजार विदाकोटी, नागमंदिर होते हुए राइंका माताचौरी जाएंगे। वहां से वह मुछियाली पौड़ी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन गुरुवार को त्रिवेंद्र मुछियाली स्थित सीतामाता मंदिर जाएंगे। यहां से घराकोट, जामलाखाल, घुड़दौड़ी, डांडापानी, कठूड़, गैर, नवन, कांडाचार, देवलधार होते हुए लक्ष्मण मंदिर देवल पहुंचेंगे। वही 24 नवम्बर को लक्ष्मण मंदिर देवल में पूजा करने के बाद कोरसाड़ा होते हुए सीतामाता परिपथ सर्किट यात्रा के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। फलस्वाड़ी स्थित सीतामाता समाधि स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनकी यात्रा का समापन हो जाएगा। अब देखना होगा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस पदयात्रा को आखिर पौड़ी लोकसभा सीट की जनता का कितना जन समर्थन मिल पाएगा ?
