Dehradun UK-7 education header HEADLINES Latest news Trending

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर लगे गंभीर आरोप जमकर कटा गया बवाल जानिए क्या है पूरा मामला। Uttarakhand 24×7 Live news

देहरादून के वसंत विहार स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर धर्म परिवर्तन कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्कूल के सामने अभिवावकों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। स्कूल पर आरोप है कि बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाई जा रही है। वहीं जबरन छात्र- छात्राओं का धर्म भी परिवर्तन करवाया जा रहा है। अभिवावकों का आरोप है कि स्कूल में होली का त्योहार मानने पर पाबंदी लगाई गई, जबकि ईद के दौरान सभी बच्चों को पारंपरिक वेश भूषा में आने को कहा गया। अभिभावकों ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि स्कूल में बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया रहा है।
वहीं स्कूल की माने तो ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है। उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर की जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है, जिसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है। वहीं विद्यार्थियों का भी यही कहना है कि ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं बनाया गया है जिस से उन्हे जबरन उर्दू पढ़ने पर मजबूर होना पड़े,जब स्कूल में यह हंगामा काटा जा रहा था तो उस वक्त भारी मात्रा में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम भी वहां पर मौजूद थी। इस दौरान देहरादून एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है। अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। यदि कोई कार्यवाही स्कूल पर करने की जरूरत पड़ती है तो निश्चित तौर पर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *