स्वस्थ उत्तराखंड की ओर बढ़ते कदम
आज उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ उत्तराखंड की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया भी वर्चुअली तौर पर जुड़े। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 180 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन वर्तुआली तौर पर किया गया इन योजनाओं में जहां रुद्रप्रयाग नैनीताल व पौड़ी जिलों में 50 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया तो वही देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की नई बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया का धन्यवाद करते हुए जहां केंद्र से स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलने वाली धनराशि सुविधाओं का बखान किया तो वही उत्तराखंड में स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता दी जा रही है सुख सुविधाओं के बारे में बताया वही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओ को हम दूर-दराज तक ले जाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।
और वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार पिछले वर्षो की अपेक्षा स्वास्थ्य के लिए ज्यादा बजट मिला है जिससे कि हम उत्तराखंड के स्वास्थ्य के क्षेत्र में निश्चित तौर पर उत्कृष्ट कार्य कर सकेंगे साथ ही धन सिंह रावत ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार 265 जांच निशुल्क कराने जा रही है जिसके लिए कि गांव-गांव में जाकर चौपाल लगाई जाएंगी ताकि राज्य सरकार के प्रत्येक नागरिक को इस सुविधा का फायदा मिल सके।