MDDA द्वारा इंदिरा मार्केट की दुकानों पर बुलडोजर चलाने का काम शुरू हो चुका है , MDDA की लिस्ट के अनुसार फेज वन में 71 दुकानें ऐसी हैं जिन्हें गिराया जाएगा ।
MDDA के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि देहरादून के सौंदर्य करण को देखते हुए यह कदम सरकार द्वारा उठाया गया है , यह दुकाने गिरा कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा ।
MDDA के इस कदम से कहीं ना कहीं स्थानीय दुकानदार अपना विरोध करते नजर आ रहे हैं उनके अनुसार सरकार द्वारा पहले उन्हें बसाया गया अब उनकी दुकानों को उजाड़ा जा रहा है , दुकानदारों की मांग है कि इस परियोजना को MDDA द्वारा कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया जाए , लेकिन एमडीडीए सचिव ने बताया कि यह दुकान है पहले ही गिराई जानी थी लेकिन बरसात होने के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था और अब इन्हें पूरी तरह से गिराने का निर्णय एमडीडीए द्वारा लिया जा चुका है ,साथ ही इन सभी स्टेकहोल्डर्स को बेहतरीन दुकानें देने का काम एमडीडीए द्वारा किया जाएगा ।