डालनवाला लूटकांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद। Uttarakhand 24×7 Live news

0
IMG-20251203-WA0064.jpg

देहरादून के डालनवाला इलाके में संजय कुमार शर्मा से दो अज्ञात युवकों ने सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया। शिकायत पर कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और टीम की सक्रिय जांच के बाद 02 दिसंबर 2025 को दून क्लब के पास से दोनों accused— अशजद उर्फ आदिल और अरबाज, को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से करीब ढाई लाख की सोने की चेन और सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदात करते थे।
अशजद और अरबाज दोनों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अशजद उर्फ आदिल, निवासी मन्नू गंज

2. अरबाज, निवासी लकड़ मंडी, छोटी मस्जिद के पास

बरामदगी:

सोने की चेन (कीमत लगभग ₹2.5 लाख)

मोबाइल फोन (सैमसंग)

पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक रवि प्रसाद कवि, तथा अन्य पुलिसकर्मी— त्रिभुवन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, विजय सिंह, अरविन्द भट्ट और जगमोहन सिंह राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed