✍️मनमोहन भट्ट
भारतीय जनता पार्टी मण्डल चिन्यालीसौड़ के कार्यकर्ताओं ने फिल्डहास्टल चिन्यालीसौड़ में स्वर्गीय जनरल श्री विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मण्डल अध्यक्ष डॉ विजय बडोनी जी ने कहा कि भारत के CDS एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष, रणनीति के विशेषज्ञ, सैन्य भूमि उत्तराखंड के गौरव एवं राष्ट्र के सपूत आदरणीय जनरल बिपिन रावत जी का असमय देहावसान का समाचार बहुत कष्टप्रद एवं दुःखदायी है। यह उत्तराखंड एवं देश के साथ साथ जनपद उत्तरकाशी के लिए अपूर्णीय क्षति है व दुर्घटना में सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना व पीड़ित परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने हेतु शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री रामसुन्दर नौटियाल ,यमुनोत्री विधानसभा के पूर्णकालिक प्रमोद रमोला,मण्डल महामंत्री मनोज कोहली,मण्डल उपाध्यक्ष ममता परमार , संजय कंडियाल जी,गोपाल सिह रावत ,बिजेन्द्र कोहली,बिजेन्द्र पँवार,कोमल सिह चौहान,चैन सिह महर,सचिन पंवार, जीत लाल ,विनोद घिल्डियाल, गम्भीर सिह रॉवत,प्रताप सिह पंवार जी आदि उपस्थित रहे।