✍️मनमोहन भट्ट
उत्तरकाशी जनपद में कुछ दिन पूर्व बारिश व ऊँचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट आयी है । रात में ठंड अधिक बढ़ गई है।
गुरुवार देर सांय उतरकाशी डीएम श्री दीक्षित ने नगर क्षेत्र में मुख्य बाजार, केदारघाट, हनुमान चौक, बस अड्डा, सब्जी मंडी,विश्वनाथ मंदिर में राहगीरों व रैनबसेरों,शेल्टरों में रात गुजारने वाले तथा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कम्बल वितरित किए। डीएम ने जनसामान्य से अपील की है कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने।
डीएम ने नगर पालिका,व समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलाव,शेल्टर व रैनबसेरों में ठंड से बचने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान उप जिला अधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, रेडक्रॉस समिति अध्यक्ष माधव जोशी सहित रेडक्रॉस के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।