मसूरी के मौसम ने बदली करवट मसूरी झमाझम बारिश से गर्मी से लोगों को मिली राहत। Uttarakhand 24×7 Live news
आज देर देर शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए अचानक जोर दार तेज बारिश के साथ जोरदार तेज हवाएं चलने लगी जिससे पढ़ रही गर्मी से राहत मिली..यहां का मौसम सुहाना बन गया मैदानी इलाकों में पारा 44 से अधिक बना हुआ है आग बरस रही है मसूरी में मौसम की रंगत बदल गईं.. यहाँ पहाड़ों की रानी में ठंडक हो गई बाहर से घूमने आए सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया बारिश का आनंद लिया जहां वायरल और घातक बीमारी से राहत मिलेगी पहाड़ी फलों के मिठास को बढ़ावा मिल सकेगा मसूरी के सूख रहे जल स्रोतों में पानी आ सकेगा… वही इस समय की बारिश से जंगल को सुलगाती आग भी शांत हो सकेगी।
