Breaking Business Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Tourism Trending Uttarakhand

जीएमवीएन की बंपर कमाई, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार धाम में खास व्यवस्था। Uttarakhand 24×7 Live news

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं, यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि, यात्रा से शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्गों पर स्थित जी. एम. वी. एन के गेस्ट हाउस की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है, पर्यटन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि पिछले वर्ष के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को इस बार की यात्रा तोड़ेगी…..अभी तक यात्रा मार्गों पर स्थित 94 जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 8 करोड़ 58 लाख 39 हजार 892 की ऑनलाइन बुकिंग और 3 करोड़ 70 लाख 22 हजार 819 की ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं पर्यटन मंत्री ने 15 अप्रैल 2024 से अभी तक पंजीकरण की संख्या जानकारों देते हुए कहा की गंगोत्री धाम में 287358, यमुनोत्री धाम में 260597, केदारनाथ धाम में 540999, बद्रीनाथ धाम में 453213 इसके साथ ही सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में 24700 यात्री अभी तक पंजीकरण करवा चुके हैं, वही चार धाम यात्रा के दौरान हर स्थिति से निपटने के लिए एक स्टेट लेवल कंट्रोल रूम की भी स्थापना देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में की गई है, जो पुरे यात्राकाल के दौरान प्रतिदिन 7:00 से रात्रि 8:00 बजे तक संचालित रहेगा, इसके साथ ही पर्यटकों और यात्रियों को के लिए टोकन और स्टॉल की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है … इस बार की चार धाम यात्रा में परिवहन विभाग, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहे हैं, गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग पर निगम की 24 पर्यटक आवास गृहों एवं परिवहन निगम के चार बस स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *