देहरादून
मौसम विभाग ने अपने 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए पर्वतीय क्षेत्र में बरसात एवं बर्फबारी की आशंका जताते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम मे ठंड की बढ़ोतरी होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़,चमोली एवं बागेश्वर जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बर्फबारी एवं वर्षा हो सकती है जबकि हरिद्वार उधमसिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का योग बन रहा है।
वही 3 जनवरी मैं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद में कई कई बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही 4 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई गई है।
5 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की बरसात बर्फबारी हो सकती है जबकि राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है साथ ही 6 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी,चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपद में कई स्थानों में बहुत बहुत हल्की और हल्की बरसात बर्फबारी शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।