आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सैनिक पुत्र होने के नाते मुझे इस सम्मान यात्रा में सम्मिलत होने पर गर्व महसूस हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के आश्रितों को शॉल उढाकर व ताम्रपत्र भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान हमेशा भारत माता पर सर्वस्व अर्पित करने को तैयार रहते हैं।
इन शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है। उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के शहीदों के आँगन की मिट्टी से उत्तराखण्ड का पांचवा धाम सैन्य धाम देहरादून में बनाया जाएगा।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने भारतीय सेना के शहीदों के आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में सेवायोजन, सैनिक विधवाओं को मिलने वाली अनुदान राशि को ₹8 हजार से बढाकर ₹10 हजार किया व भूवपूर्व सैनिकों को नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में भवन कर में छूट दी है।