बागेश्वर उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत हासिल की है। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के बीच इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला चल रहा था, लेकिन बाद में भाजपा प्रत्याशी हर राउंड में कांग्रेस से आगे निकलती रही। चुनावी जीत के बाद जहां एक और बीजेपी ने प्रदेश की जनता का अपने तरफ रुझान बताया तो वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में धन बल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने बागेश्वर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ये अच्छा संदेश है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने बड़ी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने धनबल और सरकारी मशीनरी का चुनाव में दुरुपयोग किया।
