Bihar Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

1700 करोड़ बहे पानी में, गंगा पर बन रहा पुल भरभरा कर गिरा। Uttarakhand 24×7 Live news

रिपोर्टिंग बाय निश्चय आनंद र

बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया| गंगा पर निर्माणाधीन चार लेन सुल्तानगंज-अगुआनी घाट पुल अचानक ही भरभरा कर गिर पड़ा| यह पुल सीएम नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है| इस पुल का उद्घाटन स्वयं सीएम कुमार ने 8 वर्ष पूर्व किया था| इस पुल की कुल लागत 1710 करोड़ है|

इस पुल की कुल लम्बाई 3.16 किमी है| यह पुल पुल उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाला एक और पुल होगा जिससे की खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा के लोगों को काफी रहत मिलेगी|

यह पहली बार नहीं है जब इस पुल पर इस तरह का हादसा हुआ हो| इस से पहले भी करीब 14 महीने पहले पुल का एक हिस्सा टूट कर पानी में समां गया था| हालांकि तब इतना बड़ा हिस्सा नहीं गिरा था| इस बार पिलर नंबर 9 से पिलर नंबर 11 के बीच का 100 फीट का हिस्सा टूट कर गंगा में समां गया है|

गनीमत ये रही की रविवार के दिन होने से काम पर से छुट्टी से जिससे की पुल पर कोई मजदुर काम नहीं कर रहा था| जिससे एक बड़ी मानवीय आपदा होने से बच गया| हालांकि पास में ही नदी के किनारे खड़े लोगों ने इस हादसे को होते हुए देखा और इस घटना की विडियो भी बना ली जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *