RBI के फैसले का सीएम धामी ने किया स्वागत। Uttarakhand 24×7 Live news
2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार द्वारा पहले लिए गए नोटबंदी के फैसले का असर लगातार दिखाई दे रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहले हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था होते थे आज हम पांच नंबर की अर्थव्यवस्था हैं। उन्होंने पड़ोसी मुल्क का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर किस तरह से भुखमरी और लाचारी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले की तारीफ की है और उनका आभार जताया है।
