Breaking Dehradun UK-7 ECONOMIC header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

आरबीआई ने 2000 के नोट करे बंद जानिए कब तक बैंको में वापिस कर सकेंगे 2000 के नोट। Uttarakhand 24×7 Live news

Breaking
RBI ने बंद करे 2000 के नोट| अब से चलन में नहीं रहेंगे 2000 के नोट| RBI ने बैंकों को आदेश जारी करते हुए कहा है की बैंक या एटीएम से रुपयों को उठाने में 2000 के नोट नहीं दिए जायेंगे|
साथ ही RBI ने 30 सितम्बर 2023 तक की तय सीमा दी है 2000 के नोटों को बैंकों में जा कर जमा करवाने या बदलवाने के लिए| इस अंतराल में आप अपने नजदीकी बैंक में जा कर 2000 के नोट को जमा करा सकते है या बदलवा सकते| 30 सितम्बर के बाद 2000 के नोटों पर पुर्णतः प्रतिबंध लगा दिया जायेगा|
आप को बता दे की साल 2016 प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवम्बर को नोटबंदी करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा कर उनकी जगह नए 500 और 2000 के नोट जारी किये थे| जिसका मकसद कालाधन पर अंकुश लगाने और देश की अर्थव्यवस्था में एक नया बदलाव लाने का था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *