नकल माफिया हाकम सिंह को मिली जमानत। Uttarakhand24×7livenews
उत्तराखंड करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले हाकम सिंह नकल माफिया को एडीजे कोर्ट ने पेपर लिक मामले में जमानत मिल गई है। जबकि अभी यूकेएसएससी पेपर लिक के और भी मामलो में जो चल रहे है उसमे हाकम सिंह को जेल में ही रहना पड़ेगा। दरअसल पेपर लीक मामले में हाकम सिंह मुख्य आरोपी है। अपने वकीलों द्वारा कई बार जमानत की अर्जी देने के बाद आज बहुत लंबे समय के बाद हाकम सिंह को जमानत मिल पाई है लेकिन अन्य मामलों पर कोर्ट में सुनवाई के चलते हैं हाकम सिंह को फिलहाल सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा।
