यूटन लिया महिला ने बोला कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती 2 दिन पहले जसपुर कोतवाल को शिकायत कर कराया था निलंबित। Uttrakhand24×7live news
सूबे के डीजीपी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ ने दो दिन पूर्व जसपुर के कोतवाल को किया था निलंबित अब मामले मे आया नया मोड़,
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पास पीड़ित महिला ने बताया की एक मेरा मुकदमा जसपुर कोतवाली मे दर्ज है, कोतवाल जसपुर ने आईपीसी 376 की जगह 354 लगाने पर क्रोध मे आकर दिया था शिकायति पत्र,अब इस मामले मे नहीं चाहती हु कोई कार्यवाही,
पीड़ित महिला पहुंची आज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पास पहुंची, अपना शिकायत पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती है पीड़ित महिला,
