Dehradun UK-7 Latest news Tehri Uttarakhand

जनपद टिहरी में बद्रीनाथ जाते समय नीरगड्ड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त uttrakhand24×7livenews

टिहरी

जनपद टिहरी में बद्रीनाथ जाते समय नीरगड्ड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

कार गहरी खाई में गिरने की सूचना पर SdRF टीम रेस्क्यू में जुटी थी

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अर्टिका वाहन (UK07 TD 5686) में सवार 06 लोगों में से 02 घायलों व 01 गंभीर घायल को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया, अस्पताल में गंभीर घायल व्यक्ति की भी मृत्यु हो गयी। घटनास्थल पर मृत 03 लोगों के शवों को निकालकर रोप व स्ट्रैचर बोर्ड की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलों का विवरण:-

  1. रविन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऊखीमठ। (sps ऋषिकेश में भर्ती है)
  2. रविन्द् चौहाण पुत्र महादेव निवासी C-714 ग्रेटर मुम्बई।(aiims ऋषिकेश मे भर्ती है) मृतकों का विवरण-
  3. शिवजी पुत्र बाबाजी निवासी मुम्बई (sps ऋषिकेश मे मृत्यु)

अन्य 03 मृतकों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *