Mussoorie Society Uttarakhand

युवा नशे से दूर रहें और अगर नशे करना ही है तो देशभक्ति का नशा करें : सुभाष राणा

रिपोर्ट : सुनील सोनकर

टोक्यो पैरा ओलंपिक के निशानेबाजी में 5 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले टोक्यो पैरा ओलंपिक के निशानेबाजी के कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष राणा का फूल माला और मिठाई खिलाकर अभिवादन किया।

सुभाष राणा ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा उनकी टीम के द्वारा ओलंपिक में 5 मेडल जीतने के बाद काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनको 3 से 4 घंटे का समय दिया गया और सभी खिलाड़ियों के एक-एक करके वार्ता की व उनके अनुभवों को जाना वह उनका हौसला अफजाई की उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हुए संवाद खिलाड़ियों के साथ उनके जीवन का सबसे अनोखा अनुभव और पल था। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अगर नशे से दूर नहीं रह सकते तो अपने अंदर देशभक्ति का नशा करें जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा।

सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,ना की इधर-उधर भटके। उन्होंने कहा कि धैर्य , आत्मविश्वास औरदृढ़ इच्छा अगर हो तो निश्चित है कि आपको सफलता मिलेगी और लक्ष्य प्राप्त करें पायेगे। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं ऐसे में किसी व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से आए हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ सही गाइडलाइन की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगर पहाड के खिलाडियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम हासिल कर सकते है। उत्तराखंड की खेल नीति तैयार हो रही है और उनको पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में प्रदेश की खेल नीति काफी प्रभावी होगी और खिलाड़ियों को उससे काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है परंतु अगर पार्टी उनको चुनाव मैदान में उतारेगी तो वह उसके लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि वह खेल खिलाते हैं परंतु अगर पार्टी चाहिए तो वह चुनाव का खेल भी खेलेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, ग्राम उद्योग बोर्ड के सदस्य कुशाल राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार,अनीता पुंडीर, अनीता सक्सेना, चंद्रकला सयाना, नमिता कुमाई, राजेंद्र रावत, धर्मपाल पवार, आशुतोष कोठारी, सुनील रतूड़ी, , सुभाष गोसाई, वीरेंद्र राणा, कुलदीप रावत, आशीष जोशी, सुमित भंडारी, मुकेश, विजय विंदवाल, राहुल,शुभम ,प्रीतम, संजय, आशुतोष कोठारी, आदि मौजूद थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *