विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली झूठी अफवाहों का खण्डन करने, भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को साइबर अपराधों, कोरोना इत्यादि के सम्बंध में जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर Digital Volunteers WhatsApp Group बनाया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के सभी जनपदों से ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा गया था जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं श्री अशोक कुमार, आई.पी.एस, पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा की जाती है एवं प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले Digital Volunteers को सम्मानित भी किया जाता है।
जनपद चमोली पुलिस के Digital Volunteer, सिद्धिवर्धन कंडवाल पुत्र हरीशचंद्र कंडवाल निवासी कंडवाल गाँव पोस्ट छेकुरा ब्लॉक नारायणबगड जनपदचमोली को पुलिस मुख्यालय स्तर से माह अक्टूबर से दिसम्बर के Digital Volunteer of the month चुना गया इनके द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म(फेसबुक, इन्सट्रग्राम, व्हाटसअप, ट्विटर आदि) पर नियमित रुप से एक्टिव रहते हुए लोगों को साइबर अपराधों, यातायात नियमों कोरोना जागरूकता ऑनलाइन सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । आज दिनांक 18/02/2022 को पुलिस अधीक्षकचमोली श्वेता चौबे द्वारा सिद्धि वर्धन कंडवाल,
को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार साइबर अपराधों के सम्बंध में जागरूकता फैलाने, अफवाहों का खण्डन करने एंव आमजन तक पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को पहुँचाने में जनपद पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।