मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी में किया गया बूथों का सत्यापन । UK24X7LIVENEWS

0
IMG-20211224-WA0115.jpg

मेरा बूथ सबसे मजबूत,कार्यक्रम के तहत आज उत्तरकाशी नगर मंडल के विश्वनाथ शक्ति केंद्र के दो बूथों का सत्यापन किया गया।बूथ पर सत्यापन की बैठक अध्यापक प्रेम सिंह पंवार के आवास पर संपन्न हुई।बूथ पर सत्यापन को पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता सूरत राम नौटियाल ने बूथ का वृत लिया,बूथ पर सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उन्होंने कहा भाजपा का संगठनात्मक ढांचा अनोखा तथा विशाल है,भाजपा की केंद्र तथा राज्य की सरकारों ने जनहित के अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है।

जिसके कारण जनता ने प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है।मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राजनीति के हसिए पर चली गई है।उत्तराखंड में कांग्रेस का अंतर कलह श्री हरीश रावत जी के दो दिन पूर्व किए ट्वीट जिनके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी हालातों को जगजाहिर किया है। उन्होंने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों को जिन गंभीर अजगर और मगरमच्छ जैसे शब्दों से संबोधित किया उससे स्पष्ट है कि अब कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व जितना चाहे डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करे प्रदेश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है।


बैठक में हरीश सेमवाल, प्रेम सिंह पंवार,भूपेंद्र चौहान,श्री जयबीर चौहान,सूरत गुसाई,विजयपाल मखलोगा ने भी विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर श्रीमती सुधा गुप्ता,श्रीमती उषा भट्ट,श्रीमती जलमा राणा,श्रीमती सरिता पड़ियार,पूर्ण मतुरा,इंद्रेश उप्पल,अरविंद बिष्ट सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed