ईद के पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार के एक क्षेत्र में आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैग़ाम देते हुए एक तस्वीर नज़र आयी
जहाँ हिंदू धर्म समाजसेवी लोगों ने ईद की नमाज़ पढ़कर आ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर फूल बरसाकर भाई चारे का पैगाम दिया
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा स्थित धनपुरा ईदगाह से इबादत कर लौट रहे नमाजियों पर फूल बरसाकर एकता संदेश देते हुए ईद उल फ़ितर की शुभकामनाएँ दी ।
इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि उनतीस दिन रोजा रखने के उपरांत आज इबादत को आए नमाजियों पर फूल चढ़ाकर उनकी दुआ कबूल करने और पूरे देश में शांति और ख़ुशहाली भाईचारे की अपील की मुस्लिम समुदाय ने भी ईद की नमाज़ मेरे देश में एकता और अमन की दुआएँ माँगी
