Latest news Social media Society Uttarakashi UK-10 Uttarakhand

सैनिक कल्याण अधिकारी ने सेना झण्डी बैच लगाकर शहीदों के प्रति संवेदना व शहीदों के बलिदान की दिलाई याद । UK24X7LIVENEWS

✍️मनमोहन भट्ट

उन वीर बहादुर सैनिक जवानों जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर किया सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया गया l उतरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा ने सेना झण्ड़ी बैच लगाकर शहीदों के प्रति संवेदना एंव उनके बलिदान की याद दिलाई l

इस दिन सम्पूर्ण भारतवासी सशस्त्र सेना के उन वीर पराक्रम जवानों की याद में श्रध्दांजलि अर्पित करते है जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपने वर्तमान का बलिदान दिया l जिसके लिए भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक से उन शहीदों के बलिदान एंव सेवाओं के प्रति अपना सहयोग दोहराने तथा पूर्व सैनिकों एंव उनके अश्रितों के कल्याणार्थ के लिए सेना झण्डियों का वितरण करके स्वेच्छा से धन राशि एकत्रित करते है l तीनों सेनाओं ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है l सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें उन शहीदों की वीर नारियों तथा लड़ाई में हुए अपंग सैनिकों तथा उनके आश्रितों के सहयोग के लिए हमारे दायित्व की याद दिलाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *