✍️मनमोहन भट्ट
वेक्सिनेशन में तेजी लाने के उद्देश्य से हर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय से लगे गांव एवं कस्बों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की हर घर दस्तक अभियान टीम को चरणबद्ध रूप से वेक्सिनेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों के तिलोथ,जोशियाड़ा, ज्ञानसू लदाड़ी,इंदिरा कालोनी,कंसेण, मांडों,डांग,लक्षेश्वर आदि कस्बों एवं गांवों में घर-घर जाकर दूसरे डोज की वैक्सीन लगाने को कहा। तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोई भी नागरिक वैक्सीन लगाने से वंचित ना रहें इस हेतु वेक्सिनेशन टीम घर-घर जाकर लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी नागरिक वैक्सीन लगाने से कतई ना छुटे इस हेतु गम्भीरता से हर घर दस्तक अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे जागरूक करने एवं सेम्पलिंग बढ़ाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी डा. के.एस.चौहान,नोडल वेक्सिनेशन डा.बिपुल कुमार विश्वास उपस्थित रहें ।