रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट,
उत्तरकाशी जनपद केे चिन्यालीसौड़ नगर पालिका की 4 सूत्रीय मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने तहसीलदार के माध्यम से ज़िलाधिकारी को ज्ञापन भेजा उन्होंने 8 दिसम्बर तक समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सुमन बडोनी ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बने श्यामपुर टैंक का 6 माह पहले क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधिवत उद्दघाटन किया गया था लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण आज तक इस टैंक पर पानी नही डाला गया जिस कारण वार्ड 3 के पीपल के पेड़ के आस पास की बस्ती में पानी नही आ रहा है। यही हाल वार्ड 6 का है जँहा पानी की आपूर्ति पिछले 15 दिन से नही हो पा रही है ।
उन्होंने अपने ज्ञापन में चिन्यालीसौड़ में पिछले 6 माह से बंद पड़े आधार केंद्र को तत्काल शुरू करवाने की मांग की है। वंही वार्ड 7 में बड़ेथी से धरासू बैंड तक सड़को में पड़े गड्ढो को भरने की मांग व नगर पालिका क्षेत्र में लौबोल्टेगे को दूरस्त करने की मांग की गई है। 8 दिसम्बर तक समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने जन आंदोलन करने की चेतावनी है।