रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट
राज्य निर्माण आंन्दोलनकारी मंच भण्डारस्यूं व दशकी पट्टी की बैठक आज शंकर चन्द रमोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सभी आंदोलनकारियों ने सूवे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योग्य मुख्यमंत्री बताते हुए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों व उनके द्वारा लिए गए फैसलों की प्रशंसा की । राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने व राज्य निर्माण आंन्दोलनकारी आश्रितों की पेंशन बढ़ाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भण्डारी के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आंन्दोलनकारियो की पेंशन में बढ़ोतरी कर उन्हें सम्मानित किया है।
वैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आंन्दोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल उतरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल में सम्मान समारोह आयोजित करेगा जिसमें उत्तराखंड चिन्हित आंन्दोलनकारी एवं क्षेत्र की जनता के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तत्काल प्रभाव से समिति का गठन भी किया गया।
आंन्दोलनकारियों का प्रतिनिधि मंडल सम्मान समारोह की तिथि निर्धारित करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जी से भेंट करेगा और उसके बाद ही नियत तिथि निर्धारित की जाएगी।
वैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भण्डारी, प्रदेश महासचिव वीरा भण्डारी,चन्दन सिंह विष्ट, बलवीर सिंह राणा, प्रताप सिंह रावत,उत्तम सिंह पंवार, भूपेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।