Features Kedarnath temple Latest news Social media Society Trending Uttarakhand Weather

कपाट बंद होने के बाद केदारघाटी में हुई पहली बर्फबारी ! UK24X7LIVENEWS

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद धाम में इस वर्ष की पहली बर्फवारी होने लगी । जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गयी । वहीं धाम में बर्फवारी से केदारघाटी के निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है।

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में इजाफा हो गया है। गुरुवार को भी सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई। वहीं, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हैं।

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों खासकर 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और कुमाऊं भर में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में बुधवार शाम हिमपात हुआ। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण चली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *