लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब भाजपा संगठन ने भी अपनी सरकार का साथ देना शुरू किया है .. जिसमें संगठन के द्वारा सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि अब पार्टी संगठन के सभी प्रवक्ता पार्टी के सभी संघटनात्मक जिलों में प्रेस वार्ता करेंगे इसके जिम्मेदारी संगठन की तरफ से तय की गई है और इस प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार की जो उपलब्धियां हैं जनकल्याणकारी नीतियों हैं उन नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि जनता पार्टी संगठन के प्रति लामबंद हो सके।
