धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों गंगा बंदी चल रही है। जिसके चलते हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड समेत तमाम गंगा घाट जल विहीन हो गए हैं। गंगा घाटों पर जल ना होने से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में निराशा देखी जा रही है। गंगा में डुबकी लगाकर स्नान करने का महत्व है लेकिन बेहद कम जल होने के चलते लोग डुबकी नहीं लग पा रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें गंगा बंदी के बारे में जानकारी नहीं थी। वहीं तीर्थ पुरोहित भी यूपी सिंचाई विभाग से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, उनका कहना है कि यूपी सिंचाई विभाग गंगा में डुबकी लगाने लायक पानी छोड़ने वाले समझौते का पालन नहीं कर रहा है।
