प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर रोड स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल में एनुअल फंक्शन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । आज मुख्यमंत्री अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत 11:30 स्कूल फंक्शन में पहुंचे जहां पर छात्र छात्राओं और अतिथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा हाल देखने लायक था । कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर मंचासीन क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्र-छात्राएं आने वाले कल की रोशनी है, उनके कादो पर प्रदेश का भार है, वह कल के भविष्य हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को टिप्स दिए की वह मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करें। इसके उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सर्किल रेटों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने कहा कि सभी का वक्तव्य आया है शासन में काम चल रहा है, मंत्रिमंडल विस्तार और लाल बत्ती पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी काम हमारे यहां तय समय पर होते हैं , इसके साथ ही मुस्कुराते हुए धामी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Related Articles
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में बनाई जा रही टनलो के लिए कही ये बड़ी बात। Uttarakhand 24×7 Live news
कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रेस वार्ता की । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की उन्होंने प्रशंसा की । उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हो रहे सम्मेलन से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जोश मिल रहा […]
परिजानो का अस्पताल,में हंगामा अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप। Uttrakhand24×7livenews
देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक महिला पैर की गंभीर चोट की सर्जरी के लिए पहुंची थी। लेकिन जब वह ओटी से बाहर निकली तो उसके पेट में चीरा लगा था। स्वजन इस बात का संदेह जता रहे हैं कि जिस तरह से पेट पर चीरा लगाया गया है। उससे लग रहा है […]
बजट सत्र को लेकर क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री जानिए बस एक क्लिक में। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 26 फरवरी से एक मार्च तक देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। पिछले दिनों उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र को गैरसैंण विधानसभा की जगह देहरादून विधानसभा में कराए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र को लेकर […]