प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर रोड स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल में एनुअल फंक्शन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । आज मुख्यमंत्री अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत 11:30 स्कूल फंक्शन में पहुंचे जहां पर छात्र छात्राओं और अतिथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा हाल देखने लायक था । कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर मंचासीन क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, उषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छात्र-छात्राएं आने वाले कल की रोशनी है, उनके कादो पर प्रदेश का भार है, वह कल के भविष्य हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को टिप्स दिए की वह मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए खूब मेहनत से पढ़ाई करें। इसके उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सर्किल रेटों के बारे में पूछे जाने पर धामी ने कहा कि सभी का वक्तव्य आया है शासन में काम चल रहा है, मंत्रिमंडल विस्तार और लाल बत्ती पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी काम हमारे यहां तय समय पर होते हैं , इसके साथ ही मुस्कुराते हुए धामी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।
Related Articles
डीजीपी ने किए अनुभव साझा। Uttarakhand 24×7 Live news
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवा निवृत हो रहे है। अपनी विदाई से पहले आज उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपने अनुभव को साझा किया । इस मौके पर उन्होंने मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो मीडिया उनका सहयोग किया है उसके लिए वह मीडिया […]
भाजपा के चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम कल से 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे। Uttarakhand 24×7 Live news
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों से चल रही है जहाँ भाजपा की पांचों लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गयी है तो जल्द ही 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी ऐसे में भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड के […]
देशभर में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों का मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में किया औपचारिक शुभारंभ। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों का राज्य में औपचारिक शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में आज से तीन नए अपराधिक कानून – भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 […]