गेमिंग ऐप के जरिये फैन ने जीते 1 करोड़। Uttarakhand 24×7 Live news
इण्डियन प्रिमियर लीग यानी IPL की शुरुआत हो चुकी है। जहाँ एक तरफ इस लीग के जरिए क्रिकेटर्स लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे है वहीं दूसरी तरफ ये लीग फैन्स को भी लाखों करोड़ो कमाने का मौका दे रही है। ऑनलाइन गेमिंग एप्स के जरिए फैन्स भी हर मैच में अपनी टीम बना कर पैसे कमा रहे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के युवक अजीत सिंह तोमर ने भी ऑनलाइन ऐप पर टीम बना कर 1 करोड़ की राशी जीती है।
राजधानी देहरादून के पण्डितवाड़ी निवासी अजीत सिंह तोमर की किस्मत उस समय खुल गयी जब उनके द्वारा बनाई गयी टीम ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टॉप पर आयी। रातों-रात उनकी टीम ने उन्हें करोड़पति बना दिया।
अजीत के अनुसार वो पिछले तीन सालों से ऑनलाइन एप पर टीम बना रहे है। कई बार छोटी मोटी धन राशी जीती है तो कई बार कुछ भी नही मिला। ये पहला मौका है जब उन्होंन इतनी बड़ी राशी जीती है।
अजीत की जीत से उनके घर में भी काफी खुशी का माहौल है। अजीत की पत्नी ने उनकी जीत अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ये गेम रिस्की जरूर है मगर अजीत की जीत से उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है।
