आज मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु ने सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग का उद्देश्य उद्योगों को राज्य में आने के लिए प्रोत्साहित करना होना चाहिए। इसके लिए उद्योग विभाग को उद्योगों के लिए हैंड होल्डिंग करने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव श्री संधु ने कहा कि उद्योग राज्य में आएं इसके लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करते हुए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
साथ ही अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज को उत्तराखण्ड की पॉलिसीज में शामिल किया जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स एवं किसी भी क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की उन्नति पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिये औद्योगिक घरानों एवं समूहों से लगातार संपर्क किया जाए। मुख्य सचिव ने राज्य में हॉर्टी टूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्र भी प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं अतः इन पर विशेष फोकस किया जाए।