Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Uttarakhand

जोशीमठ 9 में से 4 वार्डों रहने के लिए पूरी तरह से असुरक्षित आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी साझा की , अब तक जोशीमठ के सभी 9 वार्डों के 849 भवनों पर दरारें देखने को मिली हैं जबकि 9 में से 4 वार्डों को रहने के लिए पूरी तरह से असुरक्षित बताया गया है जिसमे 165 आवासों को रहने के लिए असुरक्षित पाया गया है , जेपी कॉलोनी के 15 भवनों को भी पूरी तरह से असुरक्षित बताया गया है ,
प्री फैब्रिगेटेड भवनों का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाना वाला है जिन्हे जोशीमठ के टीसीपी तिराह पर बनाया जायेगा , प्रशासन का आश्वासन है कि इन भवनों को 1 सप्ताह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा , विस्थापन के लिए पीपलकोटि में जमीन भी चिन्हित की गई है जिसमे लगभग 130 परिवारों के घरों का निर्माण किया जाएगा , अब तक 207 परिवारों को 3 करोड़ 10 लाख रुपए की अग्रिम सहायता राशि वितरित की जा चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *