crime Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Uttarakhand

पुलिस के शिकंजे में आया साइबर ठग सरगना।,uttrakhand24×7livenews

पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट बना कर कर रहे थे ठगी

पकड़े जा रहे जनता से ठगी करने वाले साइबर ठग

साइबर ठग आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपना रहे हैं। हालांकि साइबर पुलिस प्रतिदिन लोगों का पैसा वापस करा रही है।
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड ने धोखाधडी करने वाले गिरोह के सरगना को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर एक बहुत बड़े संगठित गिरोह को ध्वस्त किया है। ये ठग पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल, फोन और अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों का एग्जूटिव बताते हुये अन्तरार्ष्टीय करेन्सी में निवेश करने व कई गुना लाभ कमाने का लालच देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता राकेश जैन के साथ अज्ञात अभियुक्तो स्वंय को FOREX LIVE GOBAL नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुये कम्पनी द्वारा भारत ही नही बल्कि विदेशों में अन्तराष्ट्रीय करेन्सी में व्यापार करने की बात कहकर शिकायतकर्ता को अन्तराष्ट्रीय मार्केट में करेन्सी में व्यापार करने व निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में 16,00,000 (सोलह लाख रुपये ) की धनराशि प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420 ,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री महेश्वर पूर्वाल के सुपुर्द की गयी। अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से विदेशी करेन्सी में निवेश करने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राज्य उत्तराखण्ड से काफी दूरस्थ मध्य प्रदेश से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उक्त खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 अभियुक्त सुरेन्द्र सिह उर्फ सन्नी पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बाजखेडी पो0 अरनिया थाना जाबर जिला सिरोह मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन 04 एटीएम कार्ड 01 विभिन्न बैंको की पास बुक व चैक बुक व 01 चार पहिया वाहन BREZZA बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *