CHAKRATA Dehradun UK-7 HEADLINES Latest news Social media Society Trending Uttarakhand

चकराता में स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोगों ने उठाया आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा शिविर का लाभ,चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन ! UK24X7LIVENEWS

चकराता 👇

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को चिल्ड्रेन पार्क, ब्लॉक चकराता में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने ब्लॉक प्रमुख , उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, एसीएमओ डॉ० दिनेश चौहान, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीचसी, चकराता डॉ० विक्रम तोमर, डॉ० डी० सी० पसबोला प्रभारी चिकित्साधिकारी (आयु०) और डॉ० पारूल अरोड़ा प्रभारी चिकित्साधिकारी (आयु०) की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिले का हर नागरिक स्वस्थ और खुशहाल हो। बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं गांव स्तर तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार की बहुत सी ऐसी स्वास्थ्य योजनाएं हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संतुलित आहार, आयुर्वेद चिकित्सा, योग अभ्यास, साफ- सफाई और टीकाकरण यह कुछ ऐसे स्वास्थ्य जुड़े मुद्दे हैं। जिनका ध्यान रखने से हम बीमारियों से बच सकते हैं, और एक स्वस्थ भारत और स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० विक्रम तोमर ने बताया सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध है। एसीएमओ डॉ० दिनेश चौहान ने धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव के प्रति जागरूकता, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य इलाज संबंधी बेहतर सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।

आयुर्वेद एवं योग विशेषज्ञ डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद और आयुष की अन्य चिकित्सा पद्धति के समन्वय से आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय आयुष मिशन आदि योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।


आयुर्वेद विशेषज्ञ(महिला) डॉ पारूल अरोड़ा ने स्त्री एवं प्रसूति रोगों में आयुर्वेद एवं योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा क्षेत्रवासियों को आयुर्वेद एवं योग को अपनाने के प्रति जागरूक किया।


स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी, शिविर आयुर्वेद एवं योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एवं सैकड़ों रोगियों को उचित परामर्श देकर एवं चिकित्सा उपचार किया गया।


आयुर्वेद चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में विनोद मंगवाल (आयु० फार्मा), पवन मटूड़ा (आयु० फार्मा), शीशपाल चौहान (आयु० विभाग), सुभाष शर्मा (आयु० विभाग) आदि विभागीय कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया।


मेले में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य , सभी आशा, बी एच डब्ल्यू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों एवं क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।

✍️डॉ० डी० सी० पसबोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *