स्तरीय स्वास्थ्य मेले मे विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने की अतिरिक्त कक्ष की घोषणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड मे सरकार के अमृतमहोत्सव स्वास्थ्य मेला सप्ताह के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिहं पंवार व ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने दीप प्रज्वलन के साथ किया |
प्रदेश भर मे चल रहे सरकार के अमृतमहोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड के प्रांगण मे ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले मे विकलांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, स्वास्थ कार्ड, टीकाकरण, जांचे व कई विभागो की प्रदर्शनी के तहत लोग परामर्श लेते नजर आए
वंही मुख्यअतिथी धनोल्टी विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे रोगीयो या प्रसुता के साथ आने वाले लोगो के लिए एक अतिरिक्त कक्ष शौचालय सहित बनाने की घोषणा विधायक निधि के तहत की व साथ है स्वास्थ केन्द्र के अधिक्षक डा० मोहन डोगरा को सिर्घ प्राकलन बनवाने के निर्देश भी दिए ताकी उक्त कक्ष मे धनराशी आवंटित की जा सके |
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल व भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हीरा मणी गौड ने भी अस्पताल मे विधायक प्रीतम पंवार सरकार के माध्यम से विशेषज्ञ डाक्टरो की मांग की विधायक प्रीतम पंवार ने भी इस विषय पर सिर्घ कार्यवाही की बात कही |
वंही ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगो ने जिले से आए विशेषज्ञ डाक्टर जिनमे नाक कान गला, बाल रोग, हडडी रोग, आंख , फिजिशियन से स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली |
इस अवसर पर अस्पताल के बैठक कक्ष मे योगाचार्य सविता गौड द्वारा योग की शिक्षा आशा कार्यकत्री व अन्य को दी गई