धारचूला विधानसभा 42 से विधायक प्रत्याशी धन सिंह धामी का प्रचार प्रसार करने पहुंचे सीएम पुष्कर धामी । UK24X4LIVENEWS
जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला के विधानसभा 42 से धारचूला के विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह धामी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए धारचूला पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की साथ ही बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह धामी को यहां से विधायक चुनकर विधानसभा में भेजने की अपील भी की। इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए अपने जीवन शैली को बताते हुए विधायक प्रत्याशी धन सिंह धामी भावुक हुए । वही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जनता मन बना चुकी है जनता का सैलाब देखकर मैं आश्वस्त हूं की सीमात के धारचूला विधानसभा सीट मैं इस बार कमल जरूर खिलेगा ।
रिपोर्ट – नीरज सिंह
