पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव के बाद अब मतगणना की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए 89 विकासखंड मुख्यालयों में व्यवस्था पूरी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि मतगणना काफी सेंसिटिव होती है इसलिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा की पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 15 हजार से अधिक कर्मचारी और 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिला पंचायत सदस्य के परिणाम जिला मुख्यालय और अन्य पदों के परिणाम ब्लॉक मुख्यालय से घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से होगी और वेबसाइट पर नतीजे जारी होंगे। 32,580 प्रत्याशियों की मतगणना के बाद किस्मत खुलेगी। मतगणना में 15024 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और 8926 से अधिक सुरक्षाकर्मी मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे।
