Haldwani Nainital UK-04 Social media Society Trending Uttarakhand

हल्द्वानी : बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू को किया सम्मानित । UK24X7LIVENEWS

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के द्वारा किए जा रहें समाजहित एवं भारतहित कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया


इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने इस सम्मान स्नेह के लिए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है और हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में हम सभी भारत वासियों के साथ साथ भारत देश को भी और मजबूती मिलेगी इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करती है और आगे कई हजार गुना तेजी से कार्य करेगी जिससे हमारा भारत देश जल्द से जल्द विश्व गुरु बन सके !


इस दौरान सम्मान कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला पूर्व राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू आरएसएस जिला विस्तारक विनोद चौहान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री मनोज पाल जिला अध्यक्ष महेन्द्र कश्यप नगर अध्यक्ष नन्हे कश्यप भाजपा वरिष्ठ नेता हरीश चन्द्र पाण्डेय भाजपा नगर उपाध्यक्ष विनोद जयसवाल महेश साहू मनोज चौहान अतुल जयसवाल जानकी कश्यप नन्दकिशोर आर्या धर्मपाल अन्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *